Saturday, September 28, 2024

शिव और शक्ति !!

 मांगी मैंने शिव से

 जब शिव न माने तोह 

पहुंची में माँ शक्ति से लड़ने 

माँ ने  भेजा मुझे उस घर 

जहाँ थी उनकी मंदिर 

 माँ ने दिखाई ऐसी दुनिया 

जहाँ नजर और नजरिया दोनों बदले  

समय लगा समझने में की शिव

 ने क्यों नहीं मानी मेरी मांग  

 क्यों सब छीन कर मुझे समझाया 

इस ज़िन्दगी की असली वजह !!

जहाँ माँ होती है वही शिव भी होते है

 अब उनकी महिमा वही जाने !! 


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...