Monday, October 14, 2024

क़द्र

 कुछ लोग कुछ करते भी नहीं

 पर कोई उनसे नाराज नहीं होते

और कुछ लोग जान हथेली पर रख दे 

तब भी कोई खुश  नहीं होते 

किसिने खूब कहा था 

जिस्मे strength होती है 

उसको ही ज्यादा सहना पड़ता है ..

आज बहत दिनों बाद रोने का मन हो रहा है 

क्या में सच में कम रोती हु

 जो यह एहसास मेरे कम नहीं होते 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...