Friday, October 4, 2024

मुफ्त में कहाँ कुछ मिलता है !!

 मुफ्त में कहाँ कुछ मिलता है 

कीमत हमको चुकानी पड़ती है,


अपने  सपने पुरे करने के खातिर

 हमें नींद भी गावनि पड़ती है 


कितनी भी कठिन क्यों न हो सफर 

हिम्मत हमको ही दिखानी पड़ती है 


कामयाबी की ऊंचाई पाने के लिए 

हमें  मेहनत से छलांग लगनी पड़ती है 


फिर भी अगर बात न बने मायुश
तुम कभी न होना , ज़िन्दगी जो लेती है

कभी न कभी वापस करती है
इस पर भरोसा करते रहना 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...