मुफ्त में कहाँ कुछ मिलता है
कीमत हमको चुकानी पड़ती है,
अपने सपने पुरे करने के खातिर
हमें नींद भी गावनि पड़ती है
कितनी भी कठिन क्यों न हो सफर
हिम्मत हमको ही दिखानी पड़ती है
कामयाबी की ऊंचाई पाने के लिए
हमें मेहनत से छलांग लगनी पड़ती है
फिर भी अगर बात न बने मायुश
तुम कभी न होना , ज़िन्दगी जो लेती है
कभी न कभी वापस करती है
इस पर भरोसा करते रहना
No comments:
Post a Comment