Friday, May 30, 2025

समय का घाव !!

 वक़्त ने जो छीन लिया ..

वह कभी लौटकर नहीं आया !!

चेहरे वही है आस पास.. 

पर अपनापन कही खो गया ! 


हर दिन कुछ तोह बदलता है..

पर बीते कल की चुभन रहती है !!

वक़्त सब कुछ ठीक करता है..

यह भी एक झूठ सा लगता है !! 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...